दूसरी शायरी
कविता में विशालता को गले लगाना
दूसरी शायरी की दुनिया में खो जाएं, जहाँ हर पंक्ति किस्सा सुनाती है, भावनाएं प्रेरित करती हैं, और जीवंत चित्र खींचती है। इस संग्रह में कविता के कला का जश्न मनाएं जो इसके विविध काव्यिक रूपों में रमणीयता और आकर्षण को डूबोता है।
दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं!
दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं!
रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ!
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं!
दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं!
रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ!
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं!
-
ये याद है आपकी या यादों में आप हो?
ये ख्वाब है आपके या ख्वाबों में आप हो?
हम नहीं जानते बस इतना बता दो!
हम जान है आपकी या जान हमारी आप हो?
ये ख्वाब है आपके या ख्वाबों में आप हो?
हम नहीं जानते बस इतना बता दो!
हम जान है आपकी या जान हमारी आप हो?
-
फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते है!
फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं!
यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!
फूल खिलते हैं खिल कर बिखर जाते हैं!
यादे तो दिल में रहती है दोस्त मिल कर बिछड़ जाते है!
-
आज यह कैसी उदासी छाई है!
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है!
रोया है फिर मेरा दिल!
जाने आज किसकी याद आई है!
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है!
रोया है फिर मेरा दिल!
जाने आज किसकी याद आई है!
-
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा!
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा!
न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे!
सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा!
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा!
न जाने क्या बात थी उन मे और हम मे!
सारी महफिल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा!
-
कभी किसी सपने को दिल से लगाया करो!
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो!
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये!
बस हमें याद करके रूठ जाया करो!
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो!
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये!
बस हमें याद करके रूठ जाया करो!
-
बड़ी कोशिश के बाद उन्हें भूला दिया!
उनकी यादों को दिल से मिटा दिया!
एक दिन फिर उनका पैगाम आया लिखा था मुझे भूल जाओ!
और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!
उनकी यादों को दिल से मिटा दिया!
एक दिन फिर उनका पैगाम आया लिखा था मुझे भूल जाओ!
और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!
-
न वो आ सके न हम कभी जा सके!
न दर्द दिल का किसी को सुना सके!
बस बैठे है यादों में उनकी!
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!
न दर्द दिल का किसी को सुना सके!
बस बैठे है यादों में उनकी!
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!
-
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
-
गर्दिश में सितारे होतें हैं!
सब दूर किनारे होतें हैं!
यूँ देख के यादों की लहरें!
हम बैठ किनारे रोते हैं!
सब दूर किनारे होतें हैं!
यूँ देख के यादों की लहरें!
हम बैठ किनारे रोते हैं!
-
तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया!
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया!
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया!
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!
तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया!
अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया!
और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!
-
किसी की यादों ने हमने तनहा कर दिया
वरना हम अपने आप में किसी महफ़िल से काम न थे!
वरना हम अपने आप में किसी महफ़िल से काम न थे!
-
यादे अजीब होती हैं
बता के नहीं आती और रुला कर भी नहीं जाती!
बता के नहीं आती और रुला कर भी नहीं जाती!
-
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
-
किसी ने हमसे पूछा कि वादों और यादो में क्या फर्क होता है? हमने बस इतना ही कहा कि `वादों को तो इंसान तोड़ देता है` पर `यादे इंसान को तोड़ देती है`!
-
हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिये आप मेरे सामने आ जाओ...
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो...
कि हर पल तुम ही याद आओ!
पल भर के लिये आप मेरे सामने आ जाओ...
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो...
कि हर पल तुम ही याद आओ!
-
करोगे याद गुजरे जमाने को
तरसोगे हमारे साथ एक पल बिताने को
फिर आवाज़ दोगे हमे वापिस बुलाने को
और हम कहेंगे दरवाजा नहीं है कबर से बाहर आने को!
तरसोगे हमारे साथ एक पल बिताने को
फिर आवाज़ दोगे हमे वापिस बुलाने को
और हम कहेंगे दरवाजा नहीं है कबर से बाहर आने को!
-
यादों में हम रहें ये एहसास रखना
नज़रों से दूर सही दिल के पास रखना
ये नहीं कहते कि साथ रहो दूर सही पर याद रखना!
नज़रों से दूर सही दिल के पास रखना
ये नहीं कहते कि साथ रहो दूर सही पर याद रखना!
-
दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता
अरे मरने की बात तो दूर रही
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता
वेलेंटाइन डे की शुभकामनाए!
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता
अरे मरने की बात तो दूर रही
यहाँ तो जिंदगी है फिर भी कोई याद नहीं करता
वेलेंटाइन डे की शुभकामनाए!
-
उनसे दूर जाने का इरादा तो न था
सदा-साथ रहने का भी वादा तो न था
वो याद आयेगा
ये जानते थे हम
पर इतना याद आयेगा
अंदाज़ा तो न था!
सदा-साथ रहने का भी वादा तो न था
वो याद आयेगा
ये जानते थे हम
पर इतना याद आयेगा
अंदाज़ा तो न था!
-
अब उदास होना भी अच्छा लगता है!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है!
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ!
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है!
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ!
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है!
-
बड़ी तब्दीलियाँ लायें हैं अपने आप में लेकिन
तुम्हे बस याद करने की
वो आदत अभी बाकी है!
तुम्हे बस याद करने की
वो आदत अभी बाकी है!
-
जाने उस शक्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँख में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है!
रात होती है तो आँख में उतर आता है
मैं उसके ख्याल से निकलूं तो कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नज़र आता है!
-
किसी को क्या हासिल होगा मुझे याद करने से
दोस्तो...मैं तो एक आम इंसान हूँ
और यहाँ तो
हर किसी को ख़ास की तलाश है!
दोस्तो...मैं तो एक आम इंसान हूँ
और यहाँ तो
हर किसी को ख़ास की तलाश है!
-
मेरे इश्क ने सीख ली है अब वक़्त की तकसीम...
वो मुझे बहुत कम याद आता है
सिर्फ इतना...दिल की हर एक धड़कन के साथ!
वो मुझे बहुत कम याद आता है
सिर्फ इतना...दिल की हर एक धड़कन के साथ!
-