रोमांटिक शायरी

प्यार और आकांक्षाओं को व्यक्त करना

रोमांटिक शायरी की मोहक दुनिया में खो जाएं, जहाँ हर पंक्ति प्यार, आकांक्षा और जोश की कहानियों को महसूस कराती है। प्यार की सुंदरता की सारांशिकता में डूबें और भावनाओं को प्रेरित करने और मंत्रमुग्ध करने वाली चित्रणीकारी प्रक्रिया का आनंद उठाएं।

तुझसे दूर रहकर मोहब्बत बढ़ती जा रही है कैसे कहूँ
537
ये दूरी तुझे अौर क़रीब ला रही ह

-


जहाँ जाता हूँ मैं तुझको वहीं मौजूद पाता हूँ अगर लिखना तुझे हो ख़त तेरा मैं क्या पता लिक्खूँ गणित ये प्यार का यारों किसी के तो समझ आए सि঍d
2b़र बचता अगर तुझको कभी ख़ुद से घटा लिक्खूँ

-


जब तक तुम्हें न देखूं!
दिल को करार नहीं आता!
अगर किसी गैर के साथ देखूं!
तो फिर सहा नहीं जाता!

-


मेरी किसमत के हीरों का तुम इक ताज बन जाओ

कल की बात छोडो तुम मेरा आज बन जाओ



मै तो रोज करता हू मुहोब्बत डूब कर तुम से

मेरी इक बात मानो तुम मेरे हमराज़ बन जाओ..

-


अकेलापन तो पहले भी था जिंदगी में.

अब कुछ ज्यादा ही महसूस होने लगा है..

-


कितनी तारीफ करूं उसकी खूबसूरती की

.
ऐ दोस्तो



.
पूरी एक किताब तो बस उसके होठोंपे ही खत्म हो जाती है..!!

-