शराब शायरी
मदिरालय की कवितायें
शराब शायरी की दुनिया में डूबें, जहाँ प्रत्येक पंक्ति उस प्रिय पेय, शराब, की ताजगी और नशे को पकड़ती है। उस पोएटिक माहौल में उसकी उत्कृष्टता, गर्माहट, और अनुभवों को पकड़ती शराब की कविताएं देखें।
आंखे है उनकी या है शराब का मेहखना
देख कर जिनको हो गया हूँ मै दीवाना
होठ है उनके या है कोई रसीला जाम
जिनके एहसास की तम्मना मे बीती है मेरी हर शाम.
देख कर जिनको हो गया हूँ मै दीवाना
होठ है उनके या है कोई रसीला जाम
जिनके एहसास की तम्मना मे बीती है मेरी हर शाम.
-
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा दोस्तों
रात को पी हुयी शराब सुबह उतर जाएगी
अरे पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देख
सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी.
रात को पी हुयी शराब सुबह उतर जाएगी
अरे पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देख
सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी.
-