चित्रित शायरी पल फिल्मों में
बॉलीवुड फिल्मों में प्रसिद्ध शायरी दृश्यों को फिर से जीवन दे
बॉलीवुड सिनेमा की दुनिया में कदम रखें और चांदी की परदे पर प्रसिद्ध शायरी के पलों के जादू का अनुभव करें। कहानी सुनाने की कला के साथ कविता की सार्थकता का अन्वेषण करें, जैसे कि भावनाएँ शक्तिशाली छंदों के माध्यम से खूबसूरती से व्यक्त की जाती है।
मिरी याद में तुम न आँसू बहाना
न जी को जलाना मुझे भूल जाना
समझना कि था एक सपना सुहाना
वो गुज़रा ज़माना मुझे भूल जाना
मिरी याद में
जुदा मेरी मंज़िल जुदा तेरी राहें
मिलेंगी न अब तेरी मेरी निगाहें
मुझे तेरी दुनिया से है दूर जाना
न जी को जलाना मुझे भूल जाना
मिरी याद में
ये रो रो के कहता है टूटा हुआ दिल
नहीं हूँ मैं तेरी मोहब्बत के क़ाबिल
मिरा नाम तक अपने लब पे न लाना
न जी को जलाना मुझे भूल जाना
मिरी याद में
न जी को जलाना मुझे भूल जाना
समझना कि था एक सपना सुहाना
वो गुज़रा ज़माना मुझे भूल जाना
मिरी याद में
जुदा मेरी मंज़िल जुदा तेरी राहें
मिलेंगी न अब तेरी मेरी निगाहें
मुझे तेरी दुनिया से है दूर जाना
न जी को जलाना मुझे भूल जाना
मिरी याद में
ये रो रो के कहता है टूटा हुआ दिल
नहीं हूँ मैं तेरी मोहब्बत के क़ाबिल
मिरा नाम तक अपने लब पे न लाना
न जी को जलाना मुझे भूल जाना
मिरी याद में
- raja-mehdi-ali-khan