सभी हिंदी शायरी
पंछियों के रू-ब-रू क्या ज़िक्र-ए-नादारी करूँ
पंछियों के रू-ब-रू क्या ज़िक्र-ए-नादारी करूँ ...
तारों की झमकती बाढ़ तले आँखों में रात गुज़ारी है
तारों की झमकती बाढ़ तले आँखों में रात गुज़ारी है ...
शाम है शोर है लश्करी मुझ को घेरे हैं इस शहर में
शाम है शोर है लश्करी मुझ को घेरे हैं इस शहर में ...
पुराने अहद-नामे गर 'उफ़ुक़ पर नक़्श हो जाते
पुराने अहद-नामे गर 'उफ़ुक़ पर नक़्श हो जाते ...
जाँ-कनी का पसीना है और लम्हा लम्हा टपकता हुआ वक़्त है
जाँ-कनी का पसीना है और लम्हा लम्हा टपकता हुआ वक़्त है ...
बदन की सरहद पे बारिशों की झड़ी लगी है 'अजब घड़ी है
बदन की सरहद पे बारिशों की झड़ी लगी है 'अजब घड़ी है ...