सभी हिंदी शायरी

एक धोका है ख़ुश नहीं हूँ मैं

एक धोका है ख़ुश नहीं हूँ मैं ...

aditya-tiwari-shams

पंछियों के रू-ब-रू क्या ज़िक्र-ए-नादारी करूँ

पंछियों के रू-ब-रू क्या ज़िक्र-ए-नादारी करूँ ...

abdur-rahim-nashtar

ज़मीं से दूर सितारों के दरमियाँ रौशन

ज़मीं से दूर सितारों के दरमियाँ रौशन ...

abid-raza

यहाँ इक मो'जिज़ा हो जाएगा क्या

यहाँ इक मो'जिज़ा हो जाएगा क्या ...

abid-raza

उफ़ुक़ को सुर्ख़ किया आसमान ज़र्द किया

उफ़ुक़ को सुर्ख़ किया आसमान ज़र्द किया ...

abid-raza

थकन की बर्फ़ जमी जिस्म के अलाव में

थकन की बर्फ़ जमी जिस्म के अलाव में ...

abid-raza

तारों की झमकती बाढ़ तले आँखों में रात गुज़ारी है

तारों की झमकती बाढ़ तले आँखों में रात गुज़ारी है ...

abid-raza

सुनहरी धूप के परवरदिगार धुंद के पार

सुनहरी धूप के परवरदिगार धुंद के पार ...

abid-raza

शाम है शोर है लश्करी मुझ को घेरे हैं इस शहर में

शाम है शोर है लश्करी मुझ को घेरे हैं इस शहर में ...

abid-raza

सफ़र की शाम थकन बे-पनाह थी मेरी

सफ़र की शाम थकन बे-पनाह थी मेरी ...

abid-raza

रात की बासी ओस पड़ी थी सूरज के अंगारे पर

रात की बासी ओस पड़ी थी सूरज के अंगारे पर ...

abid-raza

पुराने अहद-नामे गर 'उफ़ुक़ पर नक़्श हो जाते

पुराने अहद-नामे गर 'उफ़ुक़ पर नक़्श हो जाते ...

abid-raza

मस्जिद वाली पीरी है शाही मा'जून बने

मस्जिद वाली पीरी है शाही मा'जून बने ...

abid-raza

कुछ तुम को मिरी जान ख़बर है कि नहीं है

कुछ तुम को मिरी जान ख़बर है कि नहीं है ...

abid-raza

जाँ-कनी का पसीना है और लम्हा लम्हा टपकता हुआ वक़्त है

जाँ-कनी का पसीना है और लम्हा लम्हा टपकता हुआ वक़्त है ...

abid-raza

दम-ब-दम सीना-ए-हस्ती में सिनाँ टूटती है

दम-ब-दम सीना-ए-हस्ती में सिनाँ टूटती है ...

abid-raza

चाँद निकला तो समुंदर की हवा तेज़ हुई

चाँद निकला तो समुंदर की हवा तेज़ हुई ...

abid-raza

बूढ़े क़िस्सा-गो की साँस उखड़ती थी

बूढ़े क़िस्सा-गो की साँस उखड़ती थी ...

abid-raza

बहुत दिनों से यहीं हो 'अजीब आदमी हो

बहुत दिनों से यहीं हो 'अजीब आदमी हो ...

abid-raza

बदन की सरहद पे बारिशों की झड़ी लगी है 'अजब घड़ी है

बदन की सरहद पे बारिशों की झड़ी लगी है 'अजब घड़ी है ...

abid-raza
PreviousPage 3 of 642Next