उस पथ से क्यों चलता हे तू, जहा से तेरी मंजिल नहींक्यों उसकी यादो में मरता हे, जो तुझे हासिल नहीं ….पथ से भटककर गम गले लगता क्यों हेराह अनजान पे चलता जाता क्यों है …वीरानियो से भगा तन्हाई मिलीपथ से भटका खायी ………… मिलीहर बार प्यार में तन्हाई मिलीवफ़ा के ना पे हमेशा रुश्वाई मिलीगम से दोस्ती हुई मुकद्दर से दुश्मनीजब भी प्यार किया बुझ गयी सारी रौशनीमहफ़िल में अकेला बैठ महसूस किया हे हमनेइससे कही अच्छी हालत पहले थी …………यही ख्याल आता हे अब तो ख्याल जहन में ….हालत बदलने में हमने हालात बदल दीप्यार का खुदा बनाया उनको तो उसने चाहत बदल दीकसक प्यार की छुपाये हुएनजरो में उम्मीद बसाये हुएइंतजार में उनके हम बैठे थेऔर वो चुपके से गुजर गए पल्लू से सर छुपाये हुए ………