बार तुझ हिज्र का भारी है ख़ुदा ख़ैर करे रात-दिन नाला-ओ-ज़ारी है ख़ुदा ख़ैर करे सख़्ती-ए-ग़म सें मिरे दिल का लहू पानी हो चश्म-ए-गिर्यां सती जारी है ख़ुदा ख़ैर करे कब मिरे चाँद के आने सें उजाला होगा हिज्र की रात अँधारी है ख़ुदा ख़ैर करे चश्म-ए-ख़ूँ-रेज़ तिरी की है अजब तुंद-निगाह हू-ब-हू ऐन कटारी है ख़ुदा ख़ैर करे दिल-ए-पुर-आह सीं मेरे वो सनम डरता नहीं काले नागों की पिटारी है ख़ुदा ख़ैर करे बिस्मिल-ए-इश्क़ कूँ हरगिज़ नहीं उम्मीद-ए-हयात ज़ख़्म उस तेग़ का कारी है ख़ुदा ख़ैर करे आश्ना शो'ला-ए-दूरी सें हुआ जान-ए-'सिराज' काह कूँ आग सें यारी है ख़ुदा ख़ैर करे