दुनिया भर की बातें सहते रहते थे आँसू-वाँसू यूँही बहते रहते थे यूँ तो चाँद थी पूनम का पर सब लड़के ख़ुशबू ख़ुशबू उस को कहते रहते थे उस ने ही गालों पे थप्पड़ मार दिया जिस की ख़ातिर झगड़े करते रहते थे दोस्त बहुत थे यूँ तो मेरे पास मगर उस को सब से अच्छा कहते रहते थे इश्क़ में अपनी झुक जाने की आदत थी उस का हर ग़म हँस के सहते रहते थे