घड़ी भर रंग निखरा सूरत-ए-गुल-हा-ए-तर मेरा

घड़ी भर रंग निखरा सूरत-ए-गुल-हा-ए-तर मेरा
उसी हस्ती पे उस गुलशन में था ये शोर-ओ-शर मेरा

निज़ाम-ए-बज़्म-ए-दुनिया हश्र के मैदाँ का नक़्शा है
यही है शामत-ए-इस्याँ भटकना दर-ब-दर मेरा

समझता हूँ वसीला मग़फ़िरत का शर्म-ए-इस्याँ को
कि अश्कों से मिरे धुल जाएगा दामान-ए-तर मेरा

फ़ज़ा-ए-का'बा-ए-अतहर का नक़्शा आँख से देखूँ
इलाही इस हवा में ख़ुश्क हो दामान-ए-तर मेरा

दर-ए-का'बा पे जब सज्दे किए आवाज़ ये आई
बुतों की ठोकरें खा कर तुझे सूझा है घर मेरा

नक़ाब-ए-हुस्न जब उट्ठा तो आँखें खुल गईं मेरी
फ़रोग़-ए-हुस्न था दम-भर को मानिंद-ए-शरर मेरा

उसे पर्दे में रह कर भी ख़याल आता है रह रह कर
कि राज़ इफ़्शा न कर दे ख़ल्क़ में हुस्न-ए-बशर मेरा

गुज़र कर ख़ाना-ए-दिल से बढ़ूँ क्यूँ तूर की जानिब
कि बर्क़-ए-हुस्न से जलने को है मौजूद घर मेरा

सनम क़दमों पे गिरते हैं ज़बानें बंद रहती हैं
बुतों पर रो'ब है अल्लाहु-अकबर इस क़दर मेरा

मोहब्बत की हर इक मंज़िल पे सहरा-ए-अदम निकला
ख़िज़र भी साथ दे सकते नहीं हर गाम पर मेरा

फ़रिश्ते भी न समझे आज तक मेरी हक़ीक़त को
कि ताज-ए-अशरफ़-ए-मख़्लूक़ की ज़ीनत है सर मेरा

ज़बाँ पर ज़िक्र जारी था बराबर हम्द-ए-ख़ालिक़ का
अज़ल में काम ठहरा मिदहत-ए-ख़ैरुल-बशर मेरा

ज़बान-ए-शम्अ' मैं ने काट ली है बद-गुमाँ हो कर
कि राज़ इफ़्शा न कर दे सुब्ह को शम-ए-सहर मेरा

मिरी हस्ती से पहले कौन समझा सिर्र-ए-वहदत को
रहेगा तज़्किरा दैर-ओ-हरम में उम्र-भर मेरा

वो क़तरा हूँ कि जिस की मौज में बहर-ए-हक़ीक़त है
वो ज़र्रा हूँ कि मुँह तकते हैं ख़ुर्शीद-ओ-क़मर मेरा

दिल-ए-मजरूह की हालत पे रहम आया मसीहा को
दवा के नाम पर हँसने लगा ज़ख़्म-ए-जिगर मेरा

ज़रा पीने तो दे साक़ी शराब-ए-मा'रिफ़त मुझ को
उधर फिर जाएगा क़िबला भी रुख़ होगा जिधर मेरा

सदा-ए-कलेमतुल-हक़ में तिरी तहरीक शामिल है
अनल-हक़ कहता है हर क़तरा-ए-ख़ून-ए-जिगर मेरा

यही सूरत है अब तक़दीर के चक्कर निकलने की
इलाही आस्ताना हो हरम का और सर मेरा

तुझे ऐ चर्ख़ क्या मालूम रुत्बा दर्द-ए-उल्फ़त का
करेगा नाम रौशन ख़ल्क़ में दाग़-ए-जिगर मेरा

तमन्ना है कि 'रासिख़' हम्द-गोई के वसीले से
रियाज़-ए-दहर में नख़्ल-ए-सुख़न हो बार-वर मेरा


Don't have an account? Sign up

Forgot your password?

Error message here!

Error message here!

Hide Error message here!

Error message here!

OR
OR

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link to create a new password.

Error message here!

Back to log-in

Close