हस्ब-ए-फ़रमान-ए-अमीर-ए-क़ाफ़िला चलते रहे पा-ब-जौलाँ दीदा-ओ-लब-दोख़्ता चलते रहे बे-बसीरत मंज़िलें गर्द-ए-सफ़र होती रहीं और हम बे-मक़्सद-ओ-बे-मुद्दआ' चलते रहे फ़स्ल-ए-गुल की चाप थी इस तब-ए-नाज़ुक पर गिराँ था सफ़र ख़ुशबू का ग़ुंचे बे-सदा चलते रहे काजली रातों में सूरज के हवाले सो गए इक़्तिबास अपने लहू से ले लिया चलते रहे सू-ए-मंज़िल पीठ थी आवारगी जारी रही फ़ासला हर गाम पर बढ़ता रहा चलते रहे जब ये देखा पैरहन का तार तक बाक़ी नहीं कर के ज़ेब-ए-जिस्म ज़ख़्मों की क़बा चलते रहे आप क्या हम ख़ुद भी सुन पाए न दिल की धड़कनें अपने सीने पर क़दम रख कर सदा चलते रहे