समझ रहे हैं मगर बोलने का यारा नहीं
जो हम से मिल के बिछड़ जाए वो हमारा नहीं
अभी से बर्फ़ उलझने लगी है बालों से
अभी तो क़र्ज़-ए-मह-ओ-साल भी उतारा नहीं
बस एक शाम उसे आवाज़ दी थी हिज्र की शाम
फिर उस के बाद उसे उम्र भर पुकारा नहीं
समंदरों को भी हैरत हुई के डूबते वक़्त
किसी को हम ने मदद के लिए पुकारा नहीं
वो हम नहीं थे तो फिर कौन था सर-ए-बाज़ार
जो कह रहा था के बिकना हमें गवारा नहीं
हम अहल-ए-दिल हैं मोहब्बत की निस्बतों के अमीन
हमारे पास ज़मीनों का गोशवारा नहीं।
This is a great बोलना शायरी. True lovers of shayari will love this जोड़ी सलामत रहे शायरी. Shayari is the most beautiful way to express yourself and this शायरी यार की is truly a work of art.