चाचा नेहरू को प्यारे थे नन्हे बच्चे और गुलाब प्यारे चाचा नेहरू तुम को बच्चे करते हैं आदाब प्यार भरी मुस्कान तुम्हारी याद हमें जब आती है अमृत जल की बरखा होती दिल की कली खिल जाती है इस दुनिया के नन्हे बच्चे करते हैं सब तुम को प्यार प्यारे चाचा नेहरू तुम ने छोड़ दिया क्यूँ ये संसार तुम को भारत देस था प्यारा हम भी इस से प्यार करेंगे तुम ने ग़ैरों को अपनाया हम भी सब से प्यार करेंगे जैसा तुम करते थे वैसा अम्न का हम प्रचार करेंगे