हवा से बात करो कहो कि उस की लगाई हुई गिरह न खुली वो धूल थम न सकी दिल के रुख़ जो उड़ती थी वो गर्द उठी नहीं जो आइनों पे बैठी थी सबा से बात करो सबा से बात करो क्या सवाल था उस का विसाल जिस का तअ'य्युन न था जुदाई से किसे पुकार गया सदा से बात करो यही कि जिन को सर-ए-दश्त-ओ-बर पुकारा गया वो सर-कशीदा क़बाइल की सर-फिरी औलाद किस ज़मीं में खपी किस फ़लक का रिज़्क़ हुई क़ज़ा से बात करो क़ज़ा से बात मगर क्या कि हर क़बीला-ए-दर्द इक ऐसे जब्र-ए-अज़ल-याब का हवाला है जो पहले दिन की गवाही सनद में लाता है अगर जवाब से फिर इक सवाल बनता है फ़ना के वास्ते क्यों बाब-ए-हर्फ़ बाज़ रहे बहा जहान की ला है तो ला से बात करो इब्तिदा से बात करो