थालियाँ भी साफ़ हैं प्यालियाँ भी साफ़ हैं खीर कौन खा गया कुछ नहीं है देगची में ताब में परात में कोई चोर खा गया है खीर रात रात में साफ़ हैं रकाबियाँ घड़ोलियाँ कटोरियाँ इस में दो कचौरियां हैं इस में चार तोरियां खीर कौन खा गया हो न हो ये काम है तौक़ीर भाई जान का भालू एहतिशाम का लोमड़ इम्तिनान का अम्मी जान अम्मी जान आप का लुटोरा बेटा मेरी खीर खा गया आप का चटोरा बेटा मेरी खीर खा गया मेरी खीर खा गया मैं भी फाड़ दूँगा देख लेना उस की कापियाँ काट दूँगा पेन्सिलें तोड़ दूँगा बोतलें फोड़ दूँगा हीट हीट बाल और हाकियाँ जाज बोली आहू बेटा ये क्या धूम मचाई है मैं ने खीर की बात ही की थी किस ने ये खीर पकाई है