एक मैं और इतने लाखों सिलसिलों के सामने एक सौत-ए-गुंग जैसे गुम्बदों के सामने मिटते जाते नक़्श दूद-ए-दम की आमद रफ़्त से खुलते जाते बे-सदा लब आइनों के सामने है हवा-ए-सैर-ए-आब और अजनबी सी सर-ज़मीं उड़ रही है ख़ाक-ए-कोहना साहिलों के सामने आग जलती है घरों में या कोई तस्वीर है यादगार-ए-जुर्म-ए-आदम ख़ाकियों के सामने दुश्मनी रस्म-ए-जहाँ है दोस्ती हर्फ़-ए-ग़लत आदमी तन्हा खड़ा है ज़ालिमों के सामने चार चुप चीज़ें हैं बहर-ओ-बर फ़लक और कोहसार दिल दहल जाता है इन ख़ाली जगहों के सामने बातिन-ए-ज़रदार पुर-असरार है जैसे 'मुनीर' कान-ए-ज़र की बंद हैबत मशअ'लों के सामने