हर हक़ीक़त को ब-अंदाज़-ए-तमाशा देखा ख़ूब देखा तिरे जल्वों को मगर क्या देखा जुस्तुजू में तिरी ये हासिल-ए-सौदा देखा एक इक ज़र्रे का आग़ोश-ए-तलब वा देखा आईना-ख़ाना-ए-आलम में कहें क्या देखा तेरे धोके में ख़ुद अपना ही तमाशा देखा हम ने ऐसा न कोई देखने वाला देखा जो ये कह दे कि तिरा हुस्न सरापा देखा दिल-ए-आगाह में क्या कहिए 'जिगर' क्या देखा लहरें लेता हुआ इक क़तरे में दरिया देखा कोई शाइस्ता-ओ-शायान-ए-ग़म-ए-दिल न मिला हम ने जिस बज़्म में देखा उसे तन्हा देखा