हुजूम-ए-यास में भी आस जावेदाँ ठहरी ये अपनी धरती की बू-बास-ए-बे-कराँ ठहरी वो रोकते रहे मुल्कों की सरहदों के परे कशिश दिलों की तो पुर्वाई थी कहाँ ठहरी उम्मीद-ओ-बीम में कितने कँवल हुए रौशन तुम्हारी चश्म-ए-तग़ाफ़ुल जहाँ जहाँ ठहरी नुमूद-ए-फ़िक्र ने कितने बनाए रेत पे नक़्श मैं क्या करूँ कि ये तस्वीर बे-ज़बाँ ठहरी हर एक कासा-ए-सर है फ़क़ीर का पियाला ज़बाँ सवाली-ए-बेकस तो बे-ज़बाँ ठहरी वही हयात जो सब के लिए थी राहत-ए-जाँ वही मिरे लिए इक मर्ग-ए-बे-अमाँ ठहरी कहीं इफ़ादा कहीं मोल-तोल की बातें ये फ़िक्र-ए-नौ तो किसी बनिए की दुकाँ ठहरी