न लतीफ़ शाम की जुस्तुजू न हसीं सहर की तलाश है जो नज़र नज़र को नवाज़ दे मुझे उस नज़र की तलाश है मिरे हम-सफ़र तुझे क्या ख़बर ये नज़र नज़र की तलाश है मिरी राहबर को है जुस्तुजू तुझे राहबर की तलाश है जो अजल को जाने हयात-ए-नौ जो हयात-ए-नौ को अजल कहे मुझे रह-गुज़ार-ए-हयात में उसी हम-सफ़र की तलाश है न हो फ़र्क़ दैर-ओ-हरम जहाँ न हो अपना अपना सनम जहाँ उसी रहगुज़र की तलाश थी उसी रहगुज़र की तलाश है जो बस एक पहली निगाह में मिरे दिल का राज़ समझ सके मुझे इब्तदा-ए-हयात से इसी दीदा-वर की तलाश है मिरे ज़ौक़-ए-दर्द का हौसला सर-ए-बज़्म कहता है बरमला वो 'अज़ीज़' कैफ़ से दूर है जिसे चारागर की तलाश है