नहीं मुमकिन कि तिरे हुक्म से बाहर मैं हूँ ऐ सनम ताबे-ए-फ़रमान-ए-मुक़द्दर मैं हूँ दिल तो हैरान है क्यूँ शश्दर-ओ-मुज़्तर मैं हूँ इश्क़ कहता है कि उस पर्दे के अंदर मैं हूँ पैरव-ए-सिलसिला-ए-ज़ुल्फ़-ए-मुअंबर मैं हूँ तौक़ से उज़्र न ज़ंजीर से बाहर मैं हूँ आब-रू-ए-सदफ़ ओ ज़ीनत-ए-गोश-ए-महबूब दुर्र-ए-नायाब जो सुनते हो वो गौहर मैं हूँ अब सुबुक-दोश मैं हूँ बोझ गले का टल जाए तेग़-ए-क़ातिल से इलाही कहें बे-सर मैं हूँ ताएर-ए-क़िबला-नुमा का है इशारा मुझ से नामा पहुँचाने को परदार कबूतर मैं हूँ आई फिर फ़स्ल-ए-बहारी मदद ऐ जोश-ए-जुनूँ दो क़दम चल नहीं सकता हूँ वो लाग़र मैं हूँ नुत्क़ कहता है कि ईसा मिरा दम भरता है दहन-ए-यार को दावा है कि कौसर मैं हूँ जादू बर-हक़ है तो काफ़िर है अयाँ रा-चे-बयाँ तेरा मारा हुआ ऐ चश्म-ए-फ़ुसूँ-गर मैं हूँ मोहतसिब को भी हिदायत करूँ मय-नोशी की वाइज़ा तेरी जगह गर सर-ए-मिंबर मैं हूँ न उन्हें मेरी शिकायत न मुझे उन का गिला न कुदूरत उन्हें मुझ से न मुकद्दर मैं हूँ हैरत-ए-हुस्न से इक सकता का आलम देखा आईना मुँह को तिरे तकता है शश्दर मैं हूँ दौर-ए-फ़रहाद गया ये है ज़माना मेरा बे-सुतूँ अब तो उठाए हुए सर पर मैं हूँ आज-कल हुस्न-ए-जवानी पे जो है उन को ग़ुरूर नाज़ कहता है कि अंदाज़ से बाहर मैं हूँ बर्क़ ओ सीमाब का 'आग़ा' न रहे नाम-ओ-निशाँ दिल की बेताबी से इक बार जो मुज़्तर मैं हूँ