शिकायत सिर्फ़ इतनी है कि वो इतना नहीं खुलता वो मुझ से बात करता है मगर मुझ सा नहीं खुलता अमीरों को नज़ाकत इस क़दर मुहताज करती है ख़ुद अपनी कार का भी उन से दरवाज़ा नहीं खुलता है क़िस्मत उस खिलाड़ी सी मिरी मैदान-ए-उल्फ़त में जिसे मौक़ा तो मिलता है मगर खाता नहीं खुलता बहुत से फ़ैसले मजबूरियों में लेने पड़ते हैं कि आख़िर तोड़ना पड़ता है जब ताला नहीं खुलता मिज़ाज ऐसा है 'गौहर' का सिवा तेरे किसी से भी नहीं खुलता नहीं खुलता नहीं खुलता नहीं खुलता