मैं हूँ 'मजाज़' आज भी ज़मज़मा-ए-संज-ओ-नग़्मा-ख़्वाँ शाइर-ए-महफ़िल-ए-वफ़ा मुतरिब-ए-बज़्म-ए-दिलबराँ आज भी ख़ार-ज़ार-ए-ग़म ख़ुल्द-ए-बरीं मिरे लिए आज भी रह-गुज़ार-ए-इश्क़ मेरे लिए है कहकशाँ आज भी गा रहा हूँ मैं साज़-ए-जुनूँ लिए हुए सोज़-ए-निहाँ से आज भी रूह-ए-तपाँ है दिल-तपाँ आज भी ज़िंदगी मिरी ग़र्क़-ए-शराब-ए-तुंद-ओ-तेज़ आज भी हाथ में मिरे जाम-ए-शराब-ए-अर्ग़वाँ आज भी है रची हुई आज भी है बसी हुई मेरे नफ़स में ख़ुल्द की नुज़हत-ओ-निकहत-ए-जवाँ आज भी नुक्ता-चीं हूँ मैं ख़ल्वतियान-ए-ख़ास का ख़ल्वतियान-ए-ख़ास का आज भी हूँ मिज़ाज-दाँ आज भी अश्क-ए-ख़ूँ मिरा क़श्क़ा जबीन-ए-नाज़ का आज भी ख़ाक-ए-दिल मिरी सुरमा-ए-चश्म-ए-गुल-रुख़ाँ आज भी दिल को है मिरे दौलत-ए-आगही नसीब आज भी है नज़र मिरी अर्ज़-ओ-समाँ की राज़-दाँ आज भी है जुनूँ मिरा दैर-ओ-हरम पे ख़ंदा-ज़न आज भी मुझ से बद-हवास दैर-ओ-हरम के पासबाँ आज भी साज़ से मिरे गर्मी-ए-बज़्म-ए-सर-कशी आज भी आतिश-ए-सुख़न शो'ला-फ़िशाँ शरर-फ़िशाँ आज भी है लिखी हुई सुर्ख़ हुरूफ़ में 'मजाज़' दफ़्तर-ए-शहर-ए-यार में मेरे जुनूँ की दास्ताँ