पेड़ों के पत्ते जलती दोपहरों को आने जाने वालों को साया देते हैं अपने होने का एलान नहीं करते साए का एलान नहीं करते मैं घर से बिछड़ा था जब तो अक्सर बरसों जलती धूप में उन की शफ़क़त के साए में सोया था कुछ दिन से दूर दूर तक आसमान में आग दूर दूर तक प्यासे जलते-बुझते लोग बादल बारिश सब्ज़ा पत्ते पौदे पेड़ भूले-बिसरे ख़्वाब दूर दूर तक शो'लों के तूफ़ान का मौसम आया सब के सिर पर आने वाले मौसम के एलान का घटता-बढ़ता साया ये कैसा मौसम आया