हमें भी ले चलो बच्चों का मेला हम भी देखेंगे चलो अम्मी चलो चल कर तमाशा हम भी भी देखेंगे ज़रा इन छोटे क़दमों से ये उठती तान तो देखो बड़े बाँके सिपाही हैं निराली शान तो देखो ज़रा ये जश्न-ए-आज़ादि-ए-हिन्दोस्तान तो देखो बड़ा दिलकश है पी टी का नज़ारा हम भी देखेंगे हमें भी ले चलो बच्चों का मेला हम भी देखेंगे दुकाँ ये टॉफ़ी बिस्कुट की है ऐ मुन्ने इधर आओ खिलौने कैसे प्यारे हैं ख़रीदो घर को ले जाओ ये कैसी चटपटी है चाट आपा जान खा जाओ ये बच्चे बेचते हैं कैसा सौदा हम भी देखेंगे हमें भी ले चलो बच्चों का मेला हम भी देखेंगे उधर है पार्क बच्चों का चलो आओ ज़रा घूमें ज़रा चक्कर का झूला झूल कर हाथी पे जा बैठें ज़रा तक़दीर अपनी आज़माएँ लाटरी खोलें ये हँसती खेलती बच्चों की दुनिया हम भी देखेंगे हमें भी ले चलो बच्चों का मेला हम भी देखेंगे कब्बडी है न कंचे हैं न गिली है न डंडा है न ये आवारागर्दी है लड़ाई है न दंगा है नहीं बे-कार मजमा' ये तो एक ता'लीमी-मेला है हमें रोकेंगे कैसे आज अब्बा हम भी देखेंगे हमें भी ले चलो बच्चों का मेला हम भी देखेंगे