रेत हमारे तलवे भौंती है और आँखें लाल करती है झील पर कुछ नज़र नहीं आता चाँद हमारे ख़्वाबों से निकल कर सरहदों पर ढेर हो गया है किनारे पर गिरे बीज आँखें खोलते हैं और फिर हमेशा के लिए मूँद लेते हैं ज़ाफ़रान का खेत इस बार भी बार आवर न हुआ कौन कुरेदे मिट्टी और अपना नसीब तलाश करे ज़मीन को कोई देखता ही नहीं सब आसमान की तरफ़ देखते हैं मगर ये नहीं जानते कि चीख़ चिनार से ऊँची क्यों नहीं जाती चाँदनी कोहसारों से फिसलती है और बर्फ़ छतों से शन्गरफ़ी सिलों पर गिरते गिरते कोई लफ़्ज़ बना देती है कोई भी लफ़्ज़ जो ज़बान पर आने से पहले कहीं ख़याल में उगता है जिस के मा'नी पर कोई गवाह नहीं