देखो देखो भालू आया अपने साथ मदारी लाया छोटे छोटे बच्चे आए आटा पैसा साथ वो लाए सब को खेल तमाशा प्यारा जीवन का ये एक सहारा बोल उठा लो डमरू वाला पीछे पीछे हू लू ला ला देखो किसी को काट न खाएँ हम मज़दूर न मारे जाएँ कालू लालू का ये जोड़ा ताऊ-जी कुछ हट के थोड़ा बोल रहा है भालू वाला देख रहे हैं ख़ालू ख़ाला चर्ख़ा भी वो अच्छा काते हँसते हँसते बल पड़ जाते भूका पेट दिखाता है वो सब को ख़ूब हँसाता है वो फेर के हम को हाथ बताता सो कर उस जा वो मर जाता फिर उठता है कहता है वो सारे दुख-सुख सहता है वो सब कुछ है ये पेट का धंदा वर्ना इन का हाल है मंदा