गरेबाँ से पहले ये गर्दन तो गर्दन से पहले ये मोहरों की ख़ुद पर चढ़ाई क़लम रौशनाई से पहले ये उँगली तो उँगली से पहले रगों की तराई सदाओं से पहले दहन ये ज़बाँ और इन से भी पहले ये असबी कढ़ाई तमाशे से पहले ये पुतली सफ़ेदी की उर्यां तनाबें तो इस से भी पहले अँधेरी लकीरों की खाई सफ़र तुझ से पहले क़दम और इस से भी पहले इरादों की हैअत-कज़ाई मिरे दिल में तो तेरी ख़्वाहिश तिरी ख़्वाहिशों से भी पहले गुफाओं का बासी तनफ़्फ़ुस मिरे जीनियाती निज़ामों की पहली लिखाई तो पहले से पहले से पहले की कैसी जुदाई