हैय्या हैय्या चाले नय्या हैय्या हैय्या मेहनत से क्या शर्माना है साथी रे तूफ़ानों से टकराना है साथी रे शाम हुई अब घर जाना है साथी रे हैय्या हैय्या चाले नय्या हैय्या हैय्या इन बाँहों को हम पतवार बनाएँगे सागर की लहरों पर गाते जाएँगे कल फिर आएँगे हाँ कल फिर आएँगे हैय्या हैय्या चाले नय्या हैय्या हैय्या तेज़ करो रफ़्तार किनारा दूर नहीं ख़ुश हो जाओ यार किनारा दूर नहीं हम उतरेंगे पार किनारा दूर नहीं हैय्या हैय्या चाले नय्या हैय्या हैय्या मौसम है मुँह-ज़ोर हवा तूफ़ानी है ख़तरे का इम्कान है गहरा पानी है हम ने 'तारिक़' हार मगर कब मानी है हैय्या हैय्या चाले नय्या हैय्या हैय्या