पस-ए-तक़रीब-ए-मुलाक़ात

पस-ए-तक़रीब-ए-मुलाक़ात यहाँ शाम ढले
देर तक फैली रहेगी तिरी शिरकत की महक

मुतरन्निम से रहेंगे ये हवा के गोशे
जिन में ग़ल्तीदा है अब लहन-ए-तकल्लुम तेरा

रात भर फैली रहेगी ये तअस्सुर की शफ़क़
जज़्ब है जिस में दिल-आवेज़ तबस्सुम तेरा

याद रह जाएगी इस सेहन को ये शाम-ए-फ़ुसूँ
जल गई थीं कई अन-देखी सुहानी शमएँ

लौ सा दे उट्ठा था माहौल तिरे आने का
छा गया था दर-ओ-दीवार पे वो परतव-ए-रंग

जैसे माख़ूज़ हों लम्हे किसी अफ़्साने से
छोड़ जाएगा वही नर्म कसक फिर दिल में

जिस से शादाब है मुद्दत से मिरा ज़ौक़-ए-तलब
आज तक़रीब में ये तर्ज़-ए-मुलाक़ात तिरा

बे-नियाज़ाना तख़ातुब में परेशाँ सा तिरे
गोश-ए-लब पे कोई हर्फ़ शनासाई का

तमकनत वाली अदाओं में अनोखा सा नियाज़
मुजतनिब आँखों में इक अक्स पज़ीराई का

आम मौज़ू-ए-सुख़न में भी अयाँ लहजा-ए-ख़ास
ज़ेहन की बात में भी दिल की धमक का एहसास

इक तफ़ाहुम सा किसी ग़मज़ा-ए-ग़लतीदा में
एक मानूस सा ख़म काकुल-ए-पेचीदा में

तुझ से ये रब्त कि मौहूम भी मफ़्हूम भी है
तू कि है मुझ से तिरी ज़ीस्त का हर रंग जुदा

शरह-ए-हालात अलग उम्र का आहंग सिवा
पहले ही राह में हाएल है ख़लीज-ए-अक़दार

तू ने ताबिंदा भी रक्खा है तिरा ख़त्त-ए-हिसार
फिर भी इक क़ुर्ब की ख़ुशबू है फ़ज़ा में बेदार

ये रह-ओ-रस्म जो इज़हार-ए-मोहब्बत भी नहीं
है तिरे दम से ये राहत कि जो राहत भी नहीं

ग़म-ए-बे-नाम तिरे नाम से मौसूम भी है
हुस्न से राब्ता-ए-इश्क़ के मज़मूँ हैं बहुत

इस लताफ़त-कदा-ए-केफ़ में अफ़्सूँ हैं बहुत
न तिरे जिस्म का संदल न तिरे लब के गुलाब

न तिरी ज़ुल्फ़ की शबनम है इस एहसास का नाम
यूँ तो इस शाम का पैकर भी है तेरा ये जमाल

इस शनासाई का उनवाँ है फ़क़त निकहत-ए-शाम
चश्म-ए-हमदम की अता-कर्दा ये असाइश-ए-दीद

मेहरबाँ हुस्न का बख़्शा हुआ ये इज़्न-ए-कलाम
आज फिर जागती रह जाएगी हर बाम तले

वही शादाब सी हसरत वही आसूदा कसक
देर तक फैली रहेगी तिरी शिरकत की महक

पस-ए-तक़रीब-ए-मुलाक़ात यहाँ शाम ढले


Don't have an account? Sign up

Forgot your password?

Error message here!

Error message here!

Hide Error message here!

Error message here!

OR
OR

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link to create a new password.

Error message here!

Back to log-in

Close