सिकंदर ने पोरस से की थी लड़ाई जो की थी लड़ाई तो मैं क्या करूँ जो कौरव ने पांडव से की हाथा-पाई जो की हाथा-पाई तो मैं क्या करूँ जो पी यू टी पुट है तो बी यू टी बट है ज़माने का दस्तूर कितना उलट है पढ़ाते हैं सब मुझ को उल्टी पढ़ाई है उल्टी पढ़ाई तो मैं क्या करूँ है जाहिल घसीटा मगर खाए हलवा ये हर रोज़ लूटे मिठाई का जल्वा ये दूध में पानी मिलाता है भाई न आए मलाई तो मैं क्या करूँ ये बी-ए है लेकिन चलाए ये ठेला ये एम-ए है लेकिन ये बेचे करैला अगर तीन दिन से ये भूका है भाई जो भूका है भाई तो मैं क्या करूँ ये सूरज जो शाम-ओ-सहर घूमता है इसे घूमने दो अगर घूमता है ज़मीं गोल अगर है तो होने दो भाई जो चिपटी है भाई तो मैं क्या करूँ