दिखा दो गर माँग अपनी शब को तो हश्र बरपा हो कहकशाँ पर चुनो जबीं पर कभी जो अफ़्शाँ तो निकलें तारे न आसमाँ पर नहीं हैं शबनम के सुब्ह क़तरे ये बर्ग-ए-गुल-हा-ए-बोस्ताँ पर ब-याद-ए-आतिश-रुख़ाँ फफूले पड़े हैं हर फूल की ज़बाँ पर कहाँ सर-ए-शम्अ पर है शोला निगाह टुक कीजे शम्अ-दाँ पर कि उस्तुख़्वाँ है ग़िज़ा हमारी हुमा ये बैठा है उस्तुख़्वाँ पर असीर-ए-नौ की ख़बर ले आ कर ज़रा तू सय्याद-ए-ज़ुल्म-पेशा यहाँ तलक हूँ क़फ़स में तड़पा कि मेरे सारे हैं धज्जियाँ पर हमारे इस रू-ए-ज़र्द पर जो सरिश्क-ए-अफ़्शाँ है अब्र-ए-मिज़्गाँ न देखी लाली कभी बरसती किसी ने यूँ किश्त-ए-ज़ाफ़राँ पर कोई ग़रीबों के मारने से हवा बंधी है किसी की ज़ालिम अगर सुलैमान-ए-वक़्त है तो क़दम न रख मोर-ए-ना-तावाँ पर बना के आईना साफ़ उस को किया है हुस्न-ए-अदा से वाक़िफ़ इलाही आईना-साज़ की अब शिताब पत्थर पड़े ज़बाँ पर जहाँ में उस के शहीद का हो न क्यूँकि रुत्बा बुलंद यारो यही है मेराज आशिक़ों की जो सर हो ब'अद-अज़-फ़ना सिनाँ पर करे चमन में न क्यूँकि बरपा तिरा ये बूटा सा क़द क़यामत निसार आँखों पे क्या है नर्गिस कि ग़ुंचा क़ुर्बान है दहाँ पर रही है बज़्म-ए-जहाँ में मुनइम सदा बुलंदी के साथ पस्ती बिसान-ए-फ़व्वारा क़स्द मत कर ज़मीं से जाने का आसमाँ पर सफ़र अदम का कहाँ करे है ये बहर-ए-हस्ती से एक दम में हुबाब चश्मक-ज़नी करे है ख़िज़र तिरी उम्र-ए-जावेदाँ पर उमीद क्या चर्ख़-ए-सिफ़्ला-परवर हमें हो अब तुझ से एक नाँ की कि तेरे हाथों से माह-ए-नौ ने यहाँ क़नाअत की नीम नाँ पर 'नसीर' कहते तो सब यहाँ हैं कि उस के आशिक़ हैं हम व-लेकिन बड़ा सितम हो बड़ा ग़ज़ब हो अगर वो आ जाए इम्तिहाँ पर