दूर रह कर क़रीन जैसी है बे-यक़ीनी यक़ीन जैसी है मेरा कोई मकाँ नहीं लेकिन मेरी हालत मकीन जैसी है नक़्ल होती है अस्ल का हिस्सा बेहतरी बेहतरीन जैसी है हिज्र से वस्ल की मोहब्बत भी साँप और आस्तीन जैसी है ये कढ़ाई है उस के हाथ की ओर देखने में मशीन जैसी है जिस जगह चाहें आप रुक जाएँ दिल की वुसअ'त ज़मीन जैसी है फ़र्क़ ज़ाहिर हो किस तरह उन का हर अमानत अमीन जैसी है आसमाँ से परे भी देखोगे आँख गर दूरबीन जैसी है उस का इतना ही एहतिराम करो आरफ़ी आरफीन जैसी है