इलाज-ए-ज़ख़्म-ए-दिल होता है ग़म-ख़्वारी भी होती है मगर मक़्तल की मेरे ख़ूँ से गुल-कारी भी होती है वही क़ातिल वही मुंसिफ़ अदालत उस की वो शाहिद बहुत से फ़ैसलों में अब तरफ़-दारी भी होती है ये है तुर्फ़ा-तमाशा कर्बला-ए-अस्र-ए-हाज़िर का घरों में क़ातिलों के अब अज़ा-दारी भी होती है तअल्लुक़ उन से टूटा था न टूटा है न टूटेगा बहुत मज़बूत ज़ंजीर-ए-वफ़ा-दारी भी होती है वो मेरा दोस्त है 'मंज़ूर' लेकिन जब भी मिलता है ख़ुलूस-ए-दिल में शामिल कुछ रिया-कारी भी होती है