निगह-ए-शौक़ से हुस्न-ए-गुल-ओ-गुलज़ार तो देख आँखें खुल जाएँगी ये मंज़र-ए-दिलदार तो देख पैकर-ए-शाहिद-ए-हस्ती में है इक आँच नई लज़्ज़त-ए-दीद उठा शोला-ए-रुख़्सार तो देख शोख़ी-ए-नक़्श कोई हादसा-ए-वक़्त नहीं मोजज़ा-कारी-ए-ख़ून-ए-दिल-ए-फ़नकार तो देख हर दुकाँ अपनी जगह हैरत-ए-नज़्ज़ारा है फ़िक्र-ए-इंसाँ के सजाए हुए बाज़ार तो देख बन गए गर्द-ए-सफ़र क़ाफ़िले आवाज़ों के आदम-ए-नौ की ज़रा गर्मी-ए-रफ़्तार तो देख मुंक़लिब हो गया पैमाना-ए-हर-पस्त-ओ-बुलंद देख कर अपनी तरफ़ जानिब-ए-कोहसार तो देख नए आहंग से अब नग़्मा-सरा है 'अकबर' फ़िक्र के साथ ज़रा शोख़ी-ए-गुफ़्तार तो देख