रिश्ता कैसे टूटता है ख़्वाब से ताबीर का आओ दिखलाऊँ तुम्हें ये खेल भी तक़दीर का ऐ मुसव्विर है यही हासिल तिरी तहरीर का हुस्न ख़ुद ही पैरहन है हुस्न की तस्वीर का बन गया है इस्तिआ'रा हुस्न-ए-आलम-गीर का आइना-दर-आइना चेहरा मिरी तहरीर का जैसे जैसे क़ैद की मीआ'द घटती जाएगी तंग होता जाएगा हल्क़ा मिरी ज़ंजीर का ये किताब-ए-दिल है क़ुरआन-ए-मोहब्बत है हुज़ूर मरहला दर-पेश है इस हुस्न की तफ़्सीर का सच अगर पूछो तो मेरे पीर-ओ-मुर्शिद हैं यही मैं अक़ीदत-मंद हूँ 'क़ैसर' जनाब-ए-मीर का