वो हज़ार हम पे जफ़ा सही कोई शिकवा फिर भी रवा नहीं कि जफ़ा तो उन की ख़ता नहीं जिन्हें कोई क़द्र-ए-वफ़ा नहीं मिरी बद-ज़नी पे ये रंजिशें तो किसी भी तौर बजा नहीं कि जहान-ए-इश्क़ में बद-ज़नी तो हुज़ूर जुर्म-ओ-ख़ता नहीं मिरे इश्क़ को तिरी बे-रुख़ी ही नसीब है तो यही सही तिरी बे-रुख़ी रहे शादमाँ मुझे बे-रुख़ी का गिला नहीं ये ग़लत कि महफ़िल-ए-नाज़ में कोई आश्ना-ए-नज़र न था कोई तुम से कह तो रहा था कुछ मगर आह तुम ने सुना नहीं उन्हें और इल्म-ए-रह-ए-वफ़ा ये यक़ीं भी आए तो किस तरह कि उन्ही के दामन-ए-नाज़ पर कहीं ख़ाक-ए-राह-ए-वफ़ा नहीं मिरे ऐ दिल-ए-अलम-आश्ना किसी वहम में न हो मुब्तला तुझे रख सकेंगे वो याद क्या कभी जिन का दिल ही दुखा नहीं ये मह-ए-दो-हफ़्ता की चाँदनी में दिल-ए-शिकस्ता की हसरतें कभी मेरे दिल ही से पूछ लो जो तुम्हारे दिल को पता नहीं ये कमाल-ए-जज़्बा-ओ-सर नहीं तिरे संग-ए-दर ही की बात है तिरे एक दर पे जो झुक गया वो हज़ार दर पे झुका नहीं उन्हें यूँ न दर से हटाइए उन्हें कुछ तो दे के ही टालिए कि वही ग़रीब-ए-दयार हैं वो ग़रीब जिन का ख़ुदा नहीं