क़फ़स को जानते हैं 'यास' आशियाँ अपना मकान अपना ज़मीन अपनी आसमाँ अपना हवा-ए-तुंद में ठहरा न आशियाँ अपना चराग़ जल न सका ज़ेर-ए-आसमाँ अपना सुना है रंग ज़माना का ए'तिबार नहीं बदल न जाए यक़ीं से कहीं गुमाँ अपना बस एक साया-ए-दीवार-ए-यार क्या कम है उठा ले सर से मिरे साया आसमाँ अपना मज़े के साथ हों अंदोह-ओ-ग़म तो क्या कहना यक़ीं न हो तो करे कोई इम्तिहाँ अपना शरीक-ए-हाल हुआ है जो फ़क्र-ओ-फ़ाक़ा में गढ़ेगा साथ ही क्या अपने मेहमाँ अपना अजीब भूल-भुलय्याँ है मंज़िल-ए-हस्ती भटकता-फिरता है गुम-गश्ता कारवाँ अपना किधर से आती है यूसुफ़ की बू-ए-मस्ताना ख़राब फिरता है जंगल में कारवाँ अपना जरस ने मुज़्दा-ए-मंज़िल सुना के चौंकाया निकल चला था दबे पाँव कारवाँ अपना ख़ुदा किसी को भी ये ख़्वाब-ए-बद न दिखलाए क़फ़स के सामने जलता है आशियाँ अपना हमारे क़त्ल का वा'दा है ग़ैर के हाथों अजीब शर्त पे ठहरा है इम्तिहाँ अपना हमारा रंग-ए-सुख़न 'यास' कोई क्या जाने सिवाए 'आतिश' हुआ कौन हम-ज़बाँ अपना