चूमता पानी, पानी पानी

फटते इरादे यक़ीन मुसीबत पाँव धुलाए
चश्मा कि होंट शबीह-ए-लुआब मयस्सर रात अनोखा सानेहा हो जाएगा

मैले कँवल के फूल डुबोता लिपट लिपट कर चूमता पानी, पानी पानी
नदामत से मग़्लूब ख़राबी: मद्द-ओ-जज़्र मौजूद तबीअत का तख़रीब तमाशा

मुराजअत आँखों से ओझल छूती बहाती बे-तरतीब अज़ाब है
हरी-भरी बेचारगी कैसे? अक्स-ए-शबाहत पंखुड़ियों का

वो जो इरादे की तरकीब नहीं पा सकता लरज़ रहा है
फूल तशद्दुद ख़ौफ़ में ग़र्क़-ए-हरारत डूबती उभरती पतियाँ

केंचुली उतरे तो बात बने मैं कह दूँ? कर गुज़रूँ?
आसाब तशन्नुज फैलती बे-रुख़ बातों की तरदीद-ए-क़यामत कर भी चुको

ये हादसा दायरा सा ये सिमटता फैलता सरपट भागते क़दमों की लू पर जल-भुन राख हो
शोला थिरकता रीढ़ की हड्डी से मग़्ज़ के हुक्म-ए-सलासिल चाटता

दिन पाने की लग़्ज़िश कर ले कर ही ले मजबूरी आ लेती है
चौ-गर्द की गर्दिश राख क़रीने की यकजाई तमसील-ए-ब-ज़ाहिर की ताईद में रखती है

उँगलियाँ उँगलियाँ, बातें बातें, पसीना पसीना, बाक़ी बाक़ी
और बेचारगी

ताहम तो ये तयक़्क़ुन तर्क-ए-तग़ाफ़ुल ठहरे
क़ौल क़यामत आने के जतन करे तक़रीब-ए-तमाशा ढूँडे

छुपी रहे, तड़पाए, तड़पे


Don't have an account? Sign up

Forgot your password?

Error message here!

Error message here!

Hide Error message here!

Error message here!

OR
OR

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link to create a new password.

Error message here!

Back to log-in

Close