देखो तो इस मोड़ के आगे छोटा सा इस्कूल हमारा लम्बी सी दीवार के अंदर रंग रंगीला प्यारा प्यारा कितने ही तो फूल खिले हैं पौदे भी क्या ख़ूब लगे हैं घंटी के बजने की सदाएँ हम्द-ए-ख़ुदा फिर रब से दुआएँ हाए यकायक एक धमाका हम सब का दिल दहला जाता काले काले बम के गोले मौत तबाही जंग के शो'ले ज़न ज़न नीचे आ जाते हैं कैसी तबाही फैलाते हैं छत इस्कूल की गिर जाती है मेज़ पे मिट्टी भर जाती है और पौदे भी कुम्हला जाते फूल सिसकते आहें भरते शहर में हर सू मौत तबाही जंग के शो'ले हिटलर-शाही गलियाँ सड़कें वीराँ वीराँ जैसे हर शय हैराँ हैराँ अम्मी और अब्बा भी परेशाँ हर-जा मौत का शैताँ रक़्साँ जंग का मतलब आहें आँसू जंग का मतलब ख़ून लहू