बच्चो पहला पाठ यही है सब ने ये इक बात कही है सुब्ह सवेरे हम उठ जाएँ मंजन करके ख़ूब नहाएँ काम हो पहला ये रोज़ाना पक्षियों को डालें दाना च्यूँटी के बिल पर हो आटा कभी नहीं आएगा घाटा पौदों को भी दे दें पानी फिर खेलें हम राजा-रानी आओ पूजा-पाठ करें हम और कहीं न कान धरें हम लो इस्कूल को अब है जाना खा लें हल्का सा हम खाना चलो चलें अब बाँधें बस्ता फिर देखें इस्कूल का रस्ता चित लगा कर पढ़ते जाएँ सीढ़ी सीढ़ी चढ़ते जाएँ पढ़ लिख कर विद्वान है बनना देश की अपने शान है बनना अच्छे अच्छे काम करेंगे जग में ऊँचा नाम करेंगे